पंचकोसी परिक्रमा आज, कल मनेगा जानकी जन्मोत्सव
शुक्रवार(17 मई) को जानकी नवमी के उपलक्ष्य में जानकी जन्मोत्सव को लेकर पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर सज धज कर पूरी तरह तैयार है.
सीतामढ़ी. शुक्रवार(17 मई) को जानकी नवमी के उपलक्ष्य में जानकी जन्मोत्सव को लेकर पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर सज धज कर पूरी तरह तैयार है. पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे बल्ब व फूलों से सजाया संवारा गया है. गुरुवार(16 मई) को पुनौराधाम जानकी जन्मभूमि मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष व मंदिर के महंत कौशल किशोर दास की अगुआयी में गुरुवार को पुनौराधाम से पंचकोसी परिक्रमा निकाली जायेगी. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु व साधु-संत शामिल होंगे. इसमे रथ पर सवार मां जानकी के जन्म से संबंधित मूर्ति होगी. परिक्रमा में जानकी जी का डोला यात्रा मंदिर परिसर से पुंडरीक आश्रम होते हुए खैरवा जानकी मंदिर से पैदल हलेश्वरनाथ महादेव मंदिर जायेगी. फिर वहां से वापस पुनौराधाम जानकी मंदिर पहुंचेगी. श्री हलेश्वरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार ने बुधवार को बताया कि पंचकोसी परिक्रमा में शामिल सभी श्रद्धालुओं एवं साधु-संतो के लिए वृहत भंडारा का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है