सुरसंड में डेढ़ माह के अंदर डकैती व लूट की तीसरी घटना से दहशत
थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में मंगलवार की रात हुई डकैती की घटना से ग्रामीण समेत आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है.
सुरसंड. थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में मंगलवार की रात हुई डकैती की घटना से ग्रामीण समेत आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है. लगातार हो रही डकैती व लूट की घटना से इस क्षेत्र के लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राधाउर गांव में डेढ़ माह के अंदर डकैती व लूट की यह तीसरी घटना है. डकैती व लूट की घटना को अंजाम देने के लिए यह क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन साबित हो रहा है. अपराध की घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं. अब तक हुई तीन घटनाओं में से एक भी मामले का भंडाफोड़ नहीं हो पाने से उस क्षेत्र के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. –निरंतर गश्ती के बाद भी घटना से पुलिस परेशान
हालांकि निरंतर गश्ती होने के बावजूद डकैती व लूट की घटना से पुलिस स्वयं सकते में है. सुरसंड व बाजपट्टी थाना का बॉर्डर होने से उस क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बाजपट्टी व स्थानीय पुलिस की ज्वाइंट गश्ती से ही उस क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाया जा सकता है. विदित हो कि तीन अप्रैल की रात राधाउर पंचायत अंतर्गत मकुनहिया गांव के वार्ड संख्या दो में वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक पंडित कालीकांत झा के घर पर धावा बोलकर अपराधियों ने करीब 10 लाख की संपत्ति लूट ली थी. वहीं लूटपाट करने के बाद चाकू से प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जबकि 26 अप्रैल की रात राधाउर गांव स्थित रामस्वार्थ हाइस्कूल के समीप अपने साला राजेश कुमार की शादी में शरीक होने देवनाथपट्टी गांव जा रहे परिहार थाना क्षेत्र के सहजौली वार्ड संख्या छह निवासी प्रगास राय के पुत्र विनोद राय को एक दर्जन अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर देने के बाद उसकी बीआर 06डीजे 5386 नंबर की बाइक लूट ली थी. हालांकि अपराधियों द्वारा तीन फायरिंग की गयी थी. पर विनोद के बाजू में एक ही गोली लगी थी, जिस कारण वह इलाज के बाद ठीक हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 बोर का एक खोखा भी बरामद की थी.बोले अधिकारी
अतनु दत्ता, एसडीपीओ पुपरी
—डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है