सीतामढ़ी. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग डकैती की घटनाओं से परेशान है. डकैत पुलिस को परेशान कर रखे है. एक घटना का खुलासा करने में पुलिस जुटी ही रहती है कि डकैत दूसरी घटना को अंजाम दे दे रहे है. अप्रैल से अबतक डकैत ताबड़तोड़ सात घटनाएं कर चुके है. इनमें से एक भी घटना का खुलासा संभव नही हो सका है. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोग चिंता में है. लोग रात्रि में काफी चौकस रह रहे है. जिन गांवों में डकैती की घटनाएं हो चुकी है, वहां के लोग रतजगा करने को विवश है.
सात घटनाओं में से एक भी घटना का खुलासा नही होने होने के पीछे भले ही कारण चाहे जो हो, लेकिन विभागीय सूत्रों का कहना है कि डकैत काफी शातिर है. वे घटना स्थल पर ऐसा कोई सुराग नहीं छोड़ते है, जिसके आधार पर उनके पास तक पहुंचा जा सके. वैसे पुलिस अपनी तकनीक और खुफिया जानकारी के आधार पर डकैतों को पकड़ने में लगी हुई है और इसमें शीघ्र सफलता मिलने की उम्मीद है.
— बिना सिम के मोबाइल का उपयोग
पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो डकैती की उक्त घटनाओं में से कई घटनाओं में डकैत मोबाइल का उपयोग करते सुने गए थे. दरअसल, डकैत जिस मोबाइल का उपयोग मौके पर करते है, उसमें सिम नही होता है. वे मोबाइल पर झूठा बात कर गृहस्वामी को डराते-धमकाते है. इसमें वे सफल भी रहते है. बताया गया है कि यह चालाक डकैत की ही पहचान है कि घटनास्थल पर बिना सिम वाले मोबाइल का उपयोग करते है. कारण कि उन्हें मालूम है कि सीम लगे होने पर उनके पास पुलिस बड़ी आसानी से पहुंच सकती है. इस बीच, ताजा खबर है कि जिला पुलिस डकैती की घटनाओं में कथित तौर पर संलिप्त आधा दर्जन संदिग्ध को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि इनके पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है. — हाल के महीनों में घटी घटनाएं* सुरसंड थाना क्षेत्र के मकुनहिया में तीन अप्रैल 24 को रिटायर शिक्षक कालिकांत झा के घर से करीब 10 लाख से अधिक की डकैती.
* सुरसंड थाना क्षेत्र के ही राधाउर गांव में 21 मई को निजी शिक्षक के घर 15 लाख से अधिक की डकैती.
* बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव में 24 अप्रैल को रिटायर राजस्व अरविंद चौधरी व उनकी शिक्षिका पत्नी निर्मला देवी को बंधक बनाकर नगद एक लाख समेत छह लाख की संपत्ति की लूट.* बाजपट्टी थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव में 27 मई को एक चिकित्सक के पूरे परिवार को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट.
* एक मई को नगर थाना के बरियारपुर में चिकित्सक के यहां लाखों की लूट.* 28 अप्रैल को सहियारा थाना खुशनगरी गांव में रिटायर सीएस और डॉक्टर के यहां लूट.
* 7 जून को सिंगारहिया में डकैती की घटना.–बोले अधिकारी
फोटो नंबर 13, एसपी मनोज कुमार तिवारीडकैती की घटना का खुलासा करने के लिए के लिए टीम लगाया गया है. टीम के द्वारा बारीकी से काम किया जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा कर घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मनोज कुमार तिवारी, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है