सुरसंड. ऑन ड्यूटी भिट्ठा थाने की पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर भिट्ठामोड़ बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सत्यप्रकाश कोरियाही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विमलेश नारायण झा का पुत्र है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि द्वय कुश कुमार व रजनीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि गिरफ्तार आरोपी का भाई ओमप्रकाश पुलिस की पकड़ से बाहर है. विदित हो कि गत आठ जून को कोरियाही गांव में ऑन ड्यूटी भिट्ठा थाना के प्रशिक्षु पुअनि कुश कुमार के साथ आरोपी सत्यप्रकाश व ओमप्रकाश दोनों सहोदर भाइयों ने धक्का मुक्की करते हुए वर्दी उतरवा देने की धमकी दी थी. घटना को लेकर प्रशिक्षु पुअनि कुश कुमार ने स्वयं के लिखित बयान पर दोनों सहोदर भाइयों के विरुद्ध पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोपो के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है