बैरगनिया. नप क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक सिंदुरिया गांव निवासी नसरुद्दीन मंसूरी की पत्नी नूरजहां खातून की मंगलवार को ससुराल में हुई हत्या को लेकर गुरुवार को लड़की पक्ष के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने नगर के पटेल चौक पर शव रखकर व टायर जला कर रोड जाम किया व प्रदर्शन किया. सुबह नौ बजे के आसपास ही मृतका के मायके वाले पहुंच गये और रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुअनि पंचमणि प्रसाद व प्रपुअनि राहुल कुमार दल बल के साथ पहुंंचकर समझाने का प्रयास किया, किंतु लोग हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर अड़े थे. दो-तीन दौर की वार्ता असफल होने के बाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह नप के पूर्व अध्यक्ष मो बशीर अंसारी की पहल पर दोपहर तीन बजे रोड जाम समाप्त हुआ. इस दौरान उक्त रोड के आसपास आवागमन बाधित रहा. वहीं, पूरे दिन व्यवसाय प्रभावित रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतका नूरजहां के चाचा सेखौना निवासी औसान मंसूरी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है