मां-बाप ने शराबी पुत्र को किया पुलिस के हवाले

नगर के बैलहाट मोहल्ला में शराबी पुत्र ने मां की जमकर पिटाई कर दी. घटना से आक्रोशित माता पिता ने शराबी पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:31 PM

पुपरी. नगर के बैलहाट मोहल्ला में शराबी पुत्र ने मां की जमकर पिटाई कर दी. घटना से आक्रोशित माता पिता ने शराबी पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर मारपीट की घटना में जख्मी प्रकाश धनकार की पत्नी राजकुमारी ने थाने में अपने पुत्र करण कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में राजकुमारी ने बताया है कि वह शाम के वक्त घर में पूजा कर रही थी. उसी समय उसका पुत्र करण आया और गाली देने लगा. विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी गयी. उसका बेटा शराब पी रखा था. पुलिस द्वारा करण कुमार का ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की गयी. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. चैनपुरा में पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत

पुपरी. थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में एक व्यक्ति की गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी फौजदार ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र हंसराज ठाकुर के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, हंसराज शनिवार कि अगले सुबह शौच करने के बाद पानी छूने हेतु उक्त गड्ढा में गया. जहां शायद पांव फिसल जाने के कारण वह डूब गया. सुबह होने पर परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गयी. जिस क्रम में उक्त गड्ढे से उसका शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद थाना पुलिस द्वारा शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है.

महिला ने दुर्व्यवहार व मारपीट की दर्ज करायी प्राथमिकी

पुपरी. थाना क्षेत्र के गंगवारा गांव में मारपीट की घटना में जख्मी कुशेश्वर पासवान की पत्नी सुनीता देवी ने स्थानीय थाने में एससीएसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बररी गांव के अविनाश चौधरी, संतोष मिश्रा, बमबम मिश्र, बृजेश मिश्र, रूपेश साह व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. बताया है कि सात जून 2024 को वह घर में थी. उसी समय हरवे हथियार से लैस होकर आरोपीगण घर में घुसकर जातीय संबोधन के साथ गाली-गलौज, दुर्व्यवहार व मारपीट की और घर में तोड़फोड़ करने लगे. जेवरात छीन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version