रीगा. थाना क्षेत्र की मेहसिया पंचायत के बसंतपुर गांव निवासी रामवृक्ष राय अपने पुत्र एवं पुत्रवधू के भय से दूसरे गांव में दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. इस आशय का आवेदन प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पीड़ित रामवृक्ष राय ने थाने में दी है. आवेदन में लिखा है कि तीन पुत्रों में दो पुत्र सिकंदर राय एवं मुकेंद्र राय बाहर रहकर मजदूरी करता है, एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. जबकि तीसरा पुत्र वीरेंद्र राय घर पर रहकर सिर्फ शराब पीता है. पैसा घटने पर मुझे एवं मेरी पत्नी को हमेशा मारपीट करता रहता है. विगत तीन दिन पूर्व वीरेंद्र राय शराब के नशे में घर में आते ही मां को गाली-गलौज के साथ साथ मारपीट करने लगा. विरेंद्र राय अपने पत्नी बबीता देवी के सहयोग से मेरे ऊपर भी हमला कर दिया. मेरे गर्दन में गमछा लगाकर जान मारने का काफी प्रयास किया, परंतु मेरे घिघिआने पर अगल-बगल के लोगों के जूट जाने पर मेरी जान बची. उसके बाद मुझे एवं मेरी पत्नी को घर से निकाल दिया है. हम दोनों पति-पत्नी पुत्र के भय से घर से बाहर इधर-उधर भटक रहे हैं. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. माता-पिता के साथ इस तरह का वारदात कानून के विरुद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है