सीतामढ़ी. लोकसभा चुनाव के कारण सीतामढ़ी जंक्शन पर लंबी दूरी से आने वाली गाडियों से उतरने वाले यात्रियों को घर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन से घर जाने के लिए लोगों को दुगुनी भाड़े देने पर रहे थे. मिथिलांचल एक्स्प्रेस ट्रेन से उतरने वाले मो शब्बीर अहमद ने बताया कि भासर जाने के लिए टेंपो चालक के द्वारा 500 रुपये मांगी जा रही है, जबकि 200 रुपये बहुत है. आजमगढ़ जाने वाली एक महिला अपनी बेटी के साथ सीतामढ़ी जंक्शन परिसर में खडी़ होकर कई टेंपो चालक से भाडा को लेकर बातचीत कर रही थी. बताया कि आजमगढ़ के लिए टेंपो चालक 300 रुपये मांग रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी सुरसंड, सोनबरसा, बथनाहा, परिहार की तरफ जाने वाले लोगों को हो रही थी. एक टेंपो पर क्षमता से अधिक लोगों व सामान रखकर टेंपो चालक ले जा रहे थे. वहीं, लोगों से दुगुनी भाड़े वसूली कर रहे थे. सुरसंड के लिए 60 रुपये की जगह 100 रुपये मांगी जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है