शांतिपूर्ण मतदान सभी की जिम्मेवारी: डीएम
सीतामढ़ी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई, यानी सोमवार को मतदान होगा. मतदान के 48 घंटे पूर्व चुनावी प्रचार को शनिवार की शाम बंद कर दिया गया.
डुमरा. सीतामढ़ी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई, यानी सोमवार को मतदान होगा. मतदान के 48 घंटे पूर्व चुनावी प्रचार को शनिवार की शाम बंद कर दिया गया. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार को मतदान कार्य में लगे पीठासीन अधिकारी के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारी व अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की. उन्हें मतदान के दौरान किये जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. डीएम व एसपी ने डिस्पैच सेंटर महात्मा बुद्ध शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान कमलदह, आचार्य ध्रुर्वासा कॉलेज आफ हेल्थ एजुकेशन कमलदह, श्री रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय बाजपट्टी व एमपी हाई स्कूल डुमरा में विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मतदान कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग किया. मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण मतदान कराने की अहम जिम्मेदारी हम सभी की है. उन्होंने सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान करने में अपनी महती भूमिका को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन को लेकर अपनी शुभकामनाएं भी प्रकट किया. साथ ही कहा कि सभी लोग निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें. अपने-अपने टैग किए गए पोलिंग स्टेशन से संबंधित कम्युनिकेशन प्लान को अच्छी तरह से समझ ले तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण भरोसा है कि आप पूरी गंभीरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने में सफल होंगे. ईवीएम के मूवमेंट से संबंधित निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें. बूथों पर उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाओं को देख ले. पोलिंग स्टेशन के जो भी मानक है उसको फॉलो करें. –50 फीसदी बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी
उन्हें कहा कि 50 फीसदी बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित सेक्टर पदाधिकारी व कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क स्थापित करते रहेंगे व विजिटर स्लिप भरवाते रहेंगे. प्रत्येक दो घंटे पर वीटीआर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे व सीट प्लान का जो मानक है उसे मेंटेन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है