जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे हैं राहगीर

सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण को जोड़ने वाली लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर बने डायवर्सन का गुरुवार को ध्वस्त हो

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 10:03 PM

बैरगनिया. सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण को जोड़ने वाली लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर बने डायवर्सन का गुरुवार को ध्वस्त हो जाने के बाद से लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर आवागमन करने को मजबूर हो गये हैं. किसी भी समय अप्रिय घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इधर, स्थानीय लोग फुलवरिया घाट पर सरकारी नाव चलाने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी में आई तेज पानी के दबाव के कारण गुरुवार की दोपहर डायवर्सन टूट गया. इसके बाद से लोग फुलवरिया घाट पर निर्माणाधीन सड़क पुल के पश्चमी अधूरे एप्रोच के सहारे जान जोखिम में डालकर पैदल, साइकल व बाइक से आवागमन कर रहे थे, पर शाम को यह कहकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया कि पुल के पश्चमी हिस्से की ढलाई महज 12 दिन पूर्व हुई है, उस पर से आवागमन होने से पुल को नुकसान हो सकता है. वहीं, अधूरा एप्रोच खतरा को निमंत्रण दे रहा है. इसके बाद राहगीर शुक्रवार की अहले सुबह से टूटे डायवर्सन को जैसे- तैसे पार कर पूर्वी चंपारण-सीतामढ़ी जिले की ओर यात्रा कर रहे है. लालबकेया नदी के जलस्तर में कुछ कमी होने के कारण कुछेक लोग तो नदी के पानी को पार कर आवाजाही कर रहे है जो खतरनाक साबित हो सकता है. सामाजिक कार्यकर्ता भाई ओमप्रकाश, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार, सुशील कुमार झा, कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पासवान व पिन्टू कुमार तन्ना समेत अन्य लोगों ने प्रशासन से उक्त घाट पर सरकारी नाव का परिचालन कराने व निगरानी रखने का आग्रह किया है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे. वहीं, स्थानीय कुछ लोगों द्वारा बाइक पार कराने के नाम पर अवैध वसूली भी शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बाइक को पानी पार कराने के नाम पर प्रति बाइक चालकों से 20 रुपए की वसूली की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version