घर के सामने पीपल का पेड़ गिरा, बाल-बाल बचे लोग
प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा पंचायत के बखरी गांव में सड़क एवं आवासीय घर के बीच विशाल पीपल का पेड़ अचानक फटकर आधा भाग नीचे गिर गया
रीगा. प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा पंचायत के बखरी गांव में सड़क एवं आवासीय घर के बीच विशाल पीपल का पेड़ अचानक फटकर आधा भाग नीचे गिर गया. पेड़ से सटे रमेश झा सहित दो परिवार के एक दर्जन सदस्य घर के अंदर खाना खाकर आराम कर रहे थे. यह घटना गुरुवार के देर रात्रि की है. आंधी तूफान के काफी देर बाद पेड़ गिरने की आवाज से घर के अंदर लोगों की हालत खराब हो गई. वहीं पूरे गांव के लोग दौड़कर वहां पहुंचे. प्रखंड के उप प्रमुख उमश साह, ग्रामीण जितेंद्र झा, सुबोध झा, चंद्र मोहन यादव व विक्रम यादव समेत अन्य ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सड़क के किनारे कई विशाल पेड़ को भीतर से ही दीवार एवं कीड़ा खा गया है. समय-समय पर वन विभाग को निगरानी करते हुए खराब पेड़ को सावधानी पूर्वक वहां से हटा देनी चाहिए. अन्यथा बहुत बड़ी हादसा हो सकती है. बखरी गांव की घटना तो बहुत ही खतरनाक एवं दिल दहला देने वाली है. रमेश झा का पूरा परिवार अभी भी दहशत में है. पेड़ गिरने के झटके से घर का मेन गेट टूट गया. पीपल के पेड़ का आधा भाग अभी भी खड़ा है. जिसके कारण वहां के परिवार के सदस्य अभी भी दहशत में है. बिजली की आपूर्ति तार टूटने से अभी भी बाधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है