एक साथ तीन शवों को देखकर बिलख पड़े लोग

नगर परिषद शिवहर में गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक ही एंबुलेंस में तीन शव पहुंचते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:57 PM

शिवहर: नगर परिषद शिवहर में गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक ही एंबुलेंस में तीन शव पहुंचते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. एक साथ तीन शवों को देख लोग बिलख पड़े. इस हादसे ने पूरे शिवहर जिले को झकझोर कर रख दिया है. मालूम हो कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव में बुधवार की सुबह हुई बस हादसे में शिवहर जिले के आठ लोगों की मौत हो गई है. शहर के ब्लॉक रोड वार्ड नंबर 14 में मृतक (27) दीपक कुमार गुप्ता का शव दरवाजे पर पहुंचते ही मृतक की पत्नी पिंकी देवी और मां प्रतिमा देवी व अन्य परिजनों ने शव पर माथा पटक- पटक कर रो रहे थे. तो दूसरी ओर जेल रोड वार्ड नंबर 11 में मृतक चालक (27) अनिल कुमार के दरवाजे पर शव पहुंचते ही परिजनों व आस पड़ोस में कोहराम मच गया. मृतक चालक अनिल कुमार के माता-पिता और भाई- बहन आदि का रो- रोकर बुरा हाल रहा. वहीं एंबुलेंस द्वारा श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईपुर गांव में मृतक (32) सत्येन्द्र राय का शव उसके दरवाजे पर पहुंचते ही गांव में चीत्कार मच गई. मृतक सत्येन्द्र राय की पत्नी आशा देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की. जिसमें मृतक दीपक कुमार गुप्ता को उसके बड़े भाई मुन्ना कुमार गुप्ता ने मुखाग्नि दी है. साथ ही मृतक चालक अनिल कुमार को उनके पिता रामचंद्र राय ने मुखाग्नि दी. तथा मृतक सत्येन्द्र राय को उसके पुत्र 10 बजरंगी कुमार ने मुखाग्नि दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version