पिता ने दो बच्चों को खिलाया कीटनाशक, पुत्री की मौत, पुत्र गंभीर

जिले के रीगा थाने के उसरहीया गांव में रविवार को दोपहर कीटनाशक दवा खाने से भाई और बहन गंभीर हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:50 PM

सीतामढ़ी. जिले के रीगा थाने के उसरहीया गांव में रविवार को दोपहर कीटनाशक दवा खाने से भाई और बहन गंभीर हो गये. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां सोमवार को बहन की मौत हो गयी. उसकी पहचान स्थानीय मुकेश साह की छह वर्षीया पुत्री कृति कुमारी के रूप में की गयी है. आठ वर्षीय पुत्र कृष कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है.

सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ रामकृष्ण निजी अस्पताल पहुंचे. इलाजरत बालक का हालचाल जाना. नगर थाना के एसआई अजीत कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया. बच्चों की मां दोनों को घर पर छोड़ सरेह में चली गयी थी. इसी बीच पिता ने घर में रखे कीटनाशक बच्चों को पिला दी. कीटनाशक खाने के कारण बच्चे घर में छटपटाने लगे. सूचना मिलने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, बच्ची की मौत हो गयी. डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्ची को मां को सौंप दिया गया है. बच्चे का निजी अस्पताल के आइसीयू में इलाज चल रहा है. पिता विक्षिप्त बताया जा रहा है. जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि परिजन के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version