गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया के शार्प शूटर के पास से पिस्टल, मैगजीन व जिंदा गोली बरामद
यी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया के शार्प शूटर विजय कुमार झा की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों पर शिकंजा कस दिया है.
सीतामढ़ी. नयी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया के शार्प शूटर विजय कुमार झा की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों पर शिकंजा कस दिया है. इस कड़ी में सोमवार की रात डुमरा थाना क्षेत्र के बेरबास मोड़ के पास से गिरफ्तार विजय कुमार झा के पास से पुलिस टीम ने एक पिस्टल, मैगजीन व दो जिंदा गोली बरामद किया है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार विजय झा पुनौरा निवासी श्रीकांत झा का पुत्र है. डुमरा थाना व जिला आसूचना इकाई टीम के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गयी है. वह विकास झा उर्फ कालिया गैंग का शार्प शूटर है. उसके विरुद्ध सीतामढ़ी के अलावा पड़ोसी जिले शिवहर, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा जिले में हत्या व आर्म्स के कई कांड दर्ज है. वह जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है. पुलिस टीम द्वारा विगत कई महीनों से तकनीकी एवं मानवीय ढंग से उस पर नजर रखी जा रही थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसके विरुद्ध मुजफ्फरपुर के अहियापुर, शिवहर, बहेड़ी(दरभंगा), डुमरा, पुरनहिया(शिवहर) तथा सीतामढ़ी नगर थाना में कांड दर्ज है. इधर, आर्म्स के साथ गिरफ्तारी के उपरांत उसके विरुद्ध डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई टीम में डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, तकनीकी शाखा के सुबोध कुमार, पुअनि पिंटू कुमार, आत्मानंद कुमार व डुमरा थाना के सशस्त्र बल भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है