हरित आवरण में वृद्धि के लिए पौधरोपण आवश्यक : डीएफओ

जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को वन प्रमंडल, सीतामढ़ी की ओर से समारोह पूर्वक वन महोत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:17 PM

सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को वन प्रमंडल, सीतामढ़ी की ओर से समारोह पूर्वक वन महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि व डीएम रिची पांडेय, विशिष्ट अतिथि एसपी मनोज कुमार तिवारी, जिप अध्यक्ष अदिति कुमारी व प्रधानाध्यापक कमरुल होदा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गान प्रस्तुत की. वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ अमिता राज ने वन महोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए जीविका दीदियों एवं किसान बंधुओं से कृषि वानिकी योजना के तहत अधिक से अधिक पौधा लगाने का आग्रह की. वहीं, समस्त जिला वासियों से एक पेड़ मां के नाम से लगाने का अनुरोध किया गया ताकि जिले के हरित आवरण में वृद्धि हो सके. एसपी श्री तिवारी समेत अन्य अतिथियों ने वन महोत्सव के उद्देश्यों पर विचार व्यक्त किया गया. डीएम श्री पांडेय ने अध्यक्षीय संबोधन में जिलावासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. वहीं, संबंधित अधिकारियों को हरे-भरे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी से सभी प्रखंड मुख्यालय में भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि मियावकी पद्धति से छोटे-छोटे स्तर पर जंगल के रूप में सघन पौधारोपण किया जा सके. इससे पूर्व वन विभाग व विद्यालय प्रबंधन की ओर से आगत अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में छात्राएं, शिक्षिक-शिक्षिका, अभिभावक, वन कर्मी व गणमान्य मौजूद थे. बाद में अतिथियों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पौधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि वानिकी योजना के तहत पौधा बिक्री चलंत वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को वन प्रमंडल, सीतामढ़ी की ओर से समारोह पूर्वक वन महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि व डीएम रिची पांडेय, विशिष्ट अतिथि एसपी मनोज कुमार तिवारी, जिप अध्यक्ष अदिति कुमारी व प्रधानाध्यापक कमरुल होदा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गान प्रस्तुत की. वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ अमिता राज ने वन महोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए जीविका दीदियों एवं किसान बंधुओं से कृषि वानिकी योजना के तहत अधिक से अधिक पौधा लगाने का आग्रह की. वहीं, समस्त जिला वासियों से एक पेड़ मां के नाम से लगाने का अनुरोध किया गया ताकि जिले के हरित आवरण में वृद्धि हो सके. एसपी श्री तिवारी समेत अन्य अतिथियों ने वन महोत्सव के उद्देश्यों पर विचार व्यक्त किया गया. डीएम श्री पांडेय ने अध्यक्षीय संबोधन में जिलावासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. वहीं, संबंधित अधिकारियों को हरे-भरे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी से सभी प्रखंड मुख्यालय में भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि मियावकी पद्धति से छोटे-छोटे स्तर पर जंगल के रूप में सघन पौधारोपण किया जा सके. इससे पूर्व वन विभाग व विद्यालय प्रबंधन की ओर से आगत अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में छात्राएं, शिक्षिक-शिक्षिका, अभिभावक, वन कर्मी व गणमान्य मौजूद थे. बाद में अतिथियों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पौधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि वानिकी योजना के तहत पौधा बिक्री चलंत वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version