पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण आवश्यक : वैज्ञानिक

कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी के प्रशिक्षण सभागार में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:49 PM

पुपरी. कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी के प्रशिक्षण सभागार में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ राम ईश्वर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित किया. किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए नई कृषि प्रणाली, व्यापक स्तर पर पौधारोपण व वर्षा जल का संग्रहण अति आवश्यक है. रसायन आधारित खेती को धीरे- धीरे कम करने की जरूरत है. मौके पर पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉ किंकर कुमार, उद्यान वैज्ञानिक मनोहर पंजीकार, सस्य वैज्ञानिक सच्चिदानंद प्रसाद, कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ पिनाकी रॉय नवल महतो, श्याम बिहारी राय, रामचंद्र महतो, कविता देवी, लीला देवी समेत अन्य मौजूद थी. अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील बाजपट्टी. संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस बैठक हुई, जिसमें सभी सदस्यों समेत जनसाधारण से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की गई. मौके पर कामेश्वर प्रसाद सिंह, बच्चू झा, सत्यनारायण सिंह, महेश्वर चौधरी, राम स्वार्थ राय व रामचंद्र राय समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version