सोनबरसा. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को स्थानीय एस एस बी 51 बटालियन के जवानों ने भारत- नेपाल सीमा हनुमान चौक के समीप पौधारोपण अभियान चलाया. इस दौरान बढ़ते तापमान व वर्षा अनुपात घटने को लेकर चिंता व्यक्त की गई. वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि भीषण गर्मी व जल संकटों से निजात मिल सके. बताया गया कि जवानों द्वारा नरकटिया बीओपी, इंदरवा बीओपी व सोनबरसा कंपनी समेत विभिन्न स्थानों पर करीब दो सौ मोहगनी, आम, पीपल, नीम, सागवान व आंवला का पौधा लगाया गया. मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. सुरसंड. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार की शाम स्थानीय कैंप के एसएसबी अधिकारियों व थाना के सामने स्थित यास्को डेंटल हॉस्पिटल के निदेशक सह प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ अभय कुमार दास के संयुक्त नेतृत्व में पिपरा गांव में पौधारोपण के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल लोगों ने शपथ लेते हुए मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण को ले जागरूक होकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए अपनी-अपनी प्रतिबद्धता जतायी. डॉ अभय कुमार दास ने लोगों को वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराते हुए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने का आग्रह किया. मौके पर एसएसबी कैंप प्रभारी चैन सिंह, निरीक्षक सामान्य विशाल कुमार, एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के समन्वयक डॉ प्रेम प्रकाश जी के अलावा महंत अशोक कुमार दास, स्थानीय मुखिया अपय कुमार, संगीता देवी व एसएसबी जवानों समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है