60 दिन बाद भी मुखिया मुन्ना मिश्रा हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली
सोनबरसा थाना अंतर्गत कचोर पंचायत के मुखिया मुन्ना मिश्रा हत्याकांड में 60 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. मुखिया मुन्ना मिश्रा के हत्या की गुत्थी अब भी उलझी हुई है.
सीतामढ़ी. सोनबरसा थाना अंतर्गत कचोर पंचायत के मुखिया मुन्ना मिश्रा हत्याकांड में 60 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. मुखिया मुन्ना मिश्रा के हत्या की गुत्थी अब भी उलझी हुई है. घटना में शामिल किसी भी शूटर को पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है. इस कारण मुखिया मुन्ना मिश्रा के हत्या का सस्पेंस अब भी बरकरार है. नव पदस्थापना के बाद पुलिसकर्मियों को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की पाठ पढ़ाने वाले एसपी अमित रंजन की कार्यप्रणाली को देखकर कर माना जा रहा है कि बहुत जल्द मुखिया मुन्ना हत्याकांड की गुत्थी सुलझने के साथ-साथ घटना में शामिल बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
–कई शातिर बदमाशों के नाम का रौशन ने किया था खुलासा
इधर, 17 दिसंबर को वाहन चेकिंग अभियान में चोरी की बाइक, पिस्तौल व कारतूस के साथ रीगा पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश रौशन कुमार ने पूछताछ में कचौर मुखिया मुन्ना मिश्रा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने साथियों के नाम का खुलासा किया था. रौशन ने पुलिस को बताया था कि मुखिया मुन्ना समेत जितेश झा और निशित सिंह भी टारगेट में है. जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के महेशा फरकपुर गांव निवासी स्व वीर बहादुर राय के पुत्र रौशन की बात अगर सच हैं तो उसके अनुसार, सर्वेश दास, रामजी राय व राकेश दास की हत्या व कचौर गांव का हीं गौतम चौधरी, पत्नी व पिता के पीछे जेल जाने के पीछे मुखिया मुन्ना मिश्रा का हाथ मानता था. इस कारण मोहन बैठा, विकेश दास व गौतम चौधरी समेत अन्य लोग मुन्ना मिश्रा को रास्ता से हटाने का प्लान बना रहे थे. इस संबंध में जिले के भोरहा, कचवच्चीपुर व नेपाल के मलंगवा में बैठक कर जितेश झा, निशित सिंह व मुन्ना मिश्रा को टारगेट किया गया था. इसमें सबसे सॉफ्ट टारगेट मुन्ना को मानकर कई दिनों तक रेकी 20 नवंबर 2024 को हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. रौशन ने घटना में राजेस पासवान, कन्हाई ठाकुर, डुमरा थाना अंतर्गत पकटोला का गौतम यादव, विक्रम यादव, बथनाहा थाना अंतर्गत बथनाहा गांव निवासी नरेश साह का पुत्र आकाश साह, सत्यनारायण पासवान का पुत्र सचिन कुमार, बथनाहा थाना अंतर्गत मजगावा निवासी कलेवर राय का पुत्र समरजीत राय, मटियार कला का विकेश दास, दोस्तिया भुतही का रौशन दास, डुमरा के भीसा का शशि यादव, रीगा के भोरहा का अभिषेक बैठा, मोहन बैठा का बॉडीगार्ड बेलसंड थाना के भटौलिया गांव का सौरभ उर्फ रवि बैठा उर्फ मौत व चन्दन मेहरा समेत अन्य 7-8 अज्ञात लोगों का नाम बताया था.बॉक्स में
संजीव कुमार, थानाध्यक्ष, रीगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है