हॉस्पीटल उड़ाने की धमकी देने वाले बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल
डुमरा पुलिस ने सर्जन डा शिवशंकर महतो को धमकी देने वाले बदमाश मोनू पटेल को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
सीतामढ़ी. डुमरा पुलिस ने सर्जन डा शिवशंकर महतो को धमकी देने वाले बदमाश मोनू पटेल को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. मोनू पटेल डुमरा वार्ड 43 का निवासी है. पूर्व में भी वह दो बार जेल जा चुका है. मोनू पटेल ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि कुख्यात सरोज राय के कहने पर ही उसने डा शिवशंकर महतो को फोन कर हॉस्पीटल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसकी जानकारी डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मोनू पटेल सरोज राय का शार्गिद है. सरोज राय के कहने पर ही उसने चिकित्सक को फोन कर धमकी दी कि उसके हास्पीटल को बम से उड़ा देगा। मामला संज्ञान में आने के बाद डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार व विशेष टीम बनाकर डॉक्टर को फोन करने वाले नंबर की जांच शुरु की गई तो पता चला कि यह नंबर कुख्यात सरोज राय के शार्गिद मोनू पटेल का है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम के सहयोग से उसके घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उसने भागने का प्रयास किया। मगर, पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया है। उसके पास से धमकी भरा कॉल करने मे प्रयुक्त मोबाइल और सिमकार्ड भी बरामद किया गया है। मोनू पटेल के आका सरोज राय की तलाश की जा रही है। पुलिस अब घटना में शामिल कुख्यात सरोज राय व उसके शार्गीदों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है