जिले के दो थानेदार अक्षम
सीरियल मर्डर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला सोनबरसा थाना के थानाध्यक्ष राकेश रंजन समेत कन्हौली थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम की कार्यप्रणाली पर मद्य निषेद्य विभाग, बिहार सरकार के एसपी ने असंतोष व्यक्त करते हुए सवालिया निशान खड़ा किया है.
सीतामढ़ी : सीरियल मर्डर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला सोनबरसा थाना के थानाध्यक्ष राकेश रंजन समेत कन्हौली थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम की कार्यप्रणाली पर मद्य निषेद्य विभाग, बिहार सरकार के एसपी ने असंतोष व्यक्त करते हुए सवालिया निशान खड़ा किया है.
थानाध्यक्ष पर करें अनुशासनिक कार्रवाई : विभाग के एसपी ने सीतामढ़ी एसपी को पत्र भेजकर है कि भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित सोनबरसा प्रखंड में शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. इस तथ्य की जांच मद्यनिषेद्य टीम से करायी गयी. मद्यनिषेद्य विभाग के एसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सोनबरसा व कन्हौली थानाध्यक्ष अवैध शराब के तस्करों पर नियंत्रण रखने में अक्षम प्रतीत हो रहे हैं. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई किया जाये.
विभाग ने एसपी से सीमा से सटे शराब तस्करों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने, पूर्व के शराब के कांडों में आरोपित के खिलाफ छापेमारी करने, सीमा सुरक्षा बल से समन्वयक स्थापित कर सीमा क्षेत्र में चेकिंग कराने व सीमा पार से होने वाली तस्करी की रोकथाम को ले सतत निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया हैं.
हत्याओं से दहशत का माहौल : जन नायक कर्पूरी ठाकुर जैसे समाजवादी चिंतन करने वाले नेताओं की कर्मभूमि रही सोनबरसा की जनता आज आपराधिक घटनाओं से कराह रही हैं. दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा, लोगों को अब अनजान साये से भी डर लगने लगा हैं.
11 माह में नौ हत्या समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के कारण दहशत का माहौल हैं. हाल के दिनों में शातिर अपराधी इंदल महतो की हत्या होने के बाद गैंगवार की आशंका को लेकर भी व्यवसायियों में दहशत हैं.