हुड़दंगियों व लहेरिया कट बाइकर्स झुंड पर पुलिस की रहेगी नजर

नववर्ष के जश्न में खलल डालने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी. जिले के प्रत्येक पिकनिक स्पॉट पर पुलिस फोर्स की पूरी तैनाती की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:24 PM

सीतामढ़ी. नववर्ष के जश्न में खलल डालने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी. जिले के प्रत्येक पिकनिक स्पॉट पर पुलिस फोर्स की पूरी तैनाती की गयी है. हुड़दंगियों व लहेरिया कट बाइकर्स पर पुलिस की नजर रहेगी. जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की भी कार्रवाई होगी. शहरी क्षेत्र में जानकी स्थान से लेकर पुनौराधाम, रीगा रोड, खैरवा चौक, लोहापट्टी, सोनापट्टी, गांधी चौक, महंथ साह चौक, किरण चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, मेहसौल चौक, कारगिल चौक, पासवान चौक, गौशाला चौक समेत तमाम चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी के साथ फोर्स तैनात रहेगा. जिला मुख्यालय डुमरा के शंकर चौक, विश्वनाथपुर चौक, बड़ी बाजार, सिमरा आदि जगहों पर भी पुलिस फोर्स की तैनाती है. दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट मोड में रहेगी. चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ जवान मौजूद रहेंगे. शराब के नशे में पाये जाने वाले लोगों को पकड़कर स्थानीय थाना के हवाले किया जायेगा. साथ ही पुलिस की नजर लहेरिया कट बाइकर्स झुंड पर भी है. शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस नजर रखेगी. वहीं, प्रत्येक चिन्हित जगहों पर तैनात पुलिस टीम रोको टोको अभियान के तहत वाहन चेकिंग जारी रखेगी. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सोमवार को बताया कि नववर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसमें सभी स्तरों पर अधिकारियों व जवानों को जवाबदेही दी गयी है. पिकनिक स्पॉट पर पुलिस तैनात रहेगी. गश्ती टीम को भी इसमें लगाया गया है. हुड़दंग करने वालों की गिरफ्तारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version