चार डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी बूथ के लिए होंगे रवाना

लोकसभा निर्वाचन के तहत 20 मई को सीतामढ़ी में मतदान होना है. मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही प्रशासनिक तैयारी भी तेज कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:31 PM

डुमरा. लोकसभा निर्वाचन के तहत 20 मई को सीतामढ़ी में मतदान होना है. मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही प्रशासनिक तैयारी भी तेज कर दी गयी है. कार्मिक कोषांग ने मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री वितरण करने के लिए जिले में चार डिस्पैच सेंटर बनाया है. डिस्पैच सेंटर पर ही मतदान दल को नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा. कार्मिक कोषांग के नोडल अधिकारी ने डिस्पैच सेंटर पर मतदान दल को नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर आदेश दिया है कि 18 मई को सुबह 8 बजे सेंटर पर पहुंचना है. जहां वरीय अधिकारी के द्वारा दिए दायित्व का निर्वहन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे. –विधानसभावार बनाया गया डिस्पैच सेंटर • बथनाहा- महात्मा बुद्ध शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान कमलदह • परिहार- आचार्य ध्रुवासा कॉलेज ऑफ़ हेल्थ एजुकेशन कमलदह • सुरसंड व बाजपट्टी- श्री रघुनाथ प्रसाद नोमानी उच्च विद्यालय, बाजपट्टी • सीतामढ़ी व रुन्नीसैदपुर- एमपी हाई स्कूल डुमरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version