भीषण गर्मी के चलते सूख रहा है नदी व तालाब, पानी को तरह रहे हैं पशु-पक्षी
प्रखंड क्षेत्र में पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण अधिकांश नदी व तालाब सूखने के कगार पर है. कुछ तालाब तो पूरी तरह से सूख भी चुका है.
चोरौत. प्रखंड क्षेत्र में पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण अधिकांश नदी व तालाब सूखने के कगार पर है. कुछ तालाब तो पूरी तरह से सूख भी चुका है. नदी व तालाबों के सूखने से खास कर पशु-पक्षियों की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि जल संरक्षण को लेकर सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अब तक 93 तालाबों की खुदाई कराई गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के साथ ही मजदूरों को काम उपलब्ध कराना है, पर गर्मी के कारण कुछ तालाब सूख गया है तो अधिकांश तालाबों में पानी काफी कम हो चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी का यही आलम रहा तो जल्द हीं सभी तालाब सूख जाएंगे. हालांकि जिस किसान द्वारा मछली पालन को लेकर तालाब को मछुआरे के हाथ बेच दी गई है, उस तालाब में मछुआरे द्वारा पानी संचय की व्यवस्था किया गया है, जिसके चलते अब भी पानी है. जानकारों का कहना है कि मानक के अनुसार तालाब निर्माण नहीं कराए जाने के कारण भी पानी सूख रहा है. बताया जाता है कि तालाब में पानी आने-जाने की व्यवस्था नहीं होने व समुचित तटबंध का निर्माण कराए जाने के कारण भी पानी सूख रहा है. वहीं, वर्षा के अभाव में अधिकांश नदियां सूख गया है, जिसके चलते पशु- पक्षी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है