डाक कर्मियों ने मांग पत्र डीएम को सौंपा

स्थानीय प्रधान डाकघर के कर्मियों ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित एक मांग पत्र डीएम रिची पांडेय को सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:46 PM

सीतामढ़ी. स्थानीय प्रधान डाकघर के कर्मियों ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित एक मांग पत्र डीएम रिची पांडेय को सौंपा. कर्मियों ने कहा है कि वर्तमान में कर्मचारी पेंशन स्कीम के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन एक हजार रुपये एक सितंबर 2014 से दिया जा रहा है, जबकि इन 10 वर्षों के बीच देश में महंगाई में काफी इजाफा हुआ है. फिलहाल मिल रही न्यूनतम मासिक पेंशन काफी कम है. इस पेंशन से किसी कर्मी का जीवन यापन संभव नही है. पूर्व में कई बार न्यूनतम पेंशन की राशि बढ़ाने की पहल की गई है. वर्तमान में लगभग 78 लाख कर्मचारी पेंशन स्कीम से लाभांवित है. गौरतलब है कि भारतीय मजदूर संघ की अखिल भारतीय कार्य समिति के निर्णय के अनुसार उक्त मांग पत्र सौंपा गया है. मांगों में कर्मचारी पेंशन स्कीम- 1995 के तहत न्यूनतम पेंशन राशि एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार करने, उक्त पेंशन को महंगाई भत्ते के साथ जोड़कर भुगतान करने, पेंशन धारकों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ देने और केंद्र एवं राज्य के कर्मचारियों के लिए नईं पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने आदि शामिल है. मांग पत्र सौंपने वालों में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री प्रेमचंद सिंह, पोस्टल के जिलामंत्री केशव कुमार, शशि प्रकाश, गोविन्द कुमार, श्रवण सहनी, कामेन्द्र साह, सतीश पासवान व शंभू शरण सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version