सीतामढ़ी. नगर स्थित एसएलके कॉलेज में आज से यूजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 के फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी एवं साइकोलॉजी विषय के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होगी. कॉलेज के प्राध्यापाक प्रो ललन कुमार राय ने बताया कि चार जुलाई को सुबह 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक फिजिक्स एमजेसी-2 के रॉल नंबर 231640539001 से 9036 तक व दूसरी पारी में दोपहर 1.30 से शाम 4.30 बजे तक रॉल नंबर 9037 से 9068 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, केमेस्ट्री विषय के रॉल नंबर 231640537001 से 7050, जूलॉजी एमजेसी-2 के रॉल नंबर 341640541001 से 41054 तक, व बॉटनी के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा पहली पारी में आयोजित की जाएगी. वहीं, दूसरी पारी में केमेस्ट्री के रॉल नंबर 231640537051 से 37090, जूलॉजी एमजेसी-2 के रॉल नंबर 231640541055 से 41099 व साइकोलॉजी एमजेसी-2 के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है