20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोयनका कॉलेज में 18 से होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

एसआरके गोयनका कॉलेज में आगामी 18 अप्रैल को टीडीसी पार्ट टू, सत्र-2022-25 के जूलॉजी ऑनर्स के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी.

सीतामढ़ी. एसआरके गोयनका कॉलेज में आगामी 18 अप्रैल को टीडीसी पार्ट टू, सत्र-2022-25 के जूलॉजी ऑनर्स के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. इस दिन रॉल नंबर-221700541001 से 221700541090 तक के विद्वार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा सुबह 10.30 बजे से होगी. वहीं, इसी दिन दोपहर दो बजे से जूलॉजी ऑनर्स प्रोमोटेड स्टूडेंट्स के रॉल नंबर-221700541091 से 221700541160 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. वहीं, 19 अप्रैल को जूलॉजी सब्सीडियरी के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से और जूलॉजी ऑनर्स एवं सब्सीडियरी के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से होगी. इसी तरह 18 अप्रैल को पहली पाली में 11.00 बजे से और दूसरी पाली में दोपहर 2.00 बजे से बॉटनी ऑनर्स के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी. 19 अप्रैल को बॉटनी सब्सीडियरी और जूलॉजी ऑनर्स के रौल नंबर-221700541001 से 221700541090 तक के विद्यार्थियों की पहली पाली में सुबह 11.00 बजे से और दूसरी पाली में दोपहर 2.00 बजे से रॉल नंबर 1091 से 1160 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. साइकोलॉजी ऑनर्स के रॉल नंबर-221700422001 से 221700422072 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 18 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 10.00 बजे से और रॉल नंबर-221700422073 से 221700422135 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक होगी. वहीं, रॉल नंबर-221700422136 से 221700422185 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा पहली पाली में 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक और रॉल नंबर-221700422186 से 221700422246 तक विद्वयार्थियों की परीक्षा दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक आयोजित होगी. वहीं, साइकोलॉजी सब्सीडियरी ऑर हिस्ट्री ऑनर्स के रॉल नंबर-221700410001 से 183 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 20 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक और रॉल नंबर-221700410184 से 374 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 22 अप्रैल को पोलिटिकल साइंस ऑनर्स के रॉल नंबर 221700410001 से109 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक और रॉल नंबर 221700410110 से 214 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 23 अप्रैल को हिंदी ऑनर्स के सभी स्टूडेंट की पहली पाली में सुबह 10.00 से 1.00 बजे तक और दूसरी पाली में इंग्लिश ऑनर्स के सभी स्टूडेंट्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 22 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक फिजिक्स ऑनर्स के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा होगी. वहीं, 23 अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स सब्सीडियरी के सभी स्टूडेंट ऑर दूसरी पाली में दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक केमेस्ट्री ऑनर्स के सभी स्टूडेंट की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें