ईद की नमाज में मांगी मुल्क की खुशहाली की दुआ

मुस्लिम समुदाय का पवित्र पर्व ईद आपसी सद्भाव के साथ गुरुवार को संपन्न हुआ. सुबह शहर समेत जिले भर के ईदगाहों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और सलामती की दुआ मांगी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:45 PM

सीतामढ़ी. मुस्लिम समुदाय का पवित्र पर्व ईद आपसी सद्भाव के साथ गुरुवार को संपन्न हुआ. सुबह शहर समेत जिले भर के ईदगाहों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और सलामती की दुआ मांगी गयी. नमाज खत्म होते ही लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. सोशल मीडिया पर भी ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा. इसके बाद बच्चों से लेकर सभी उम्र वर्ग के लोग ईद के जश्न में डूब गए. लोग एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी. शाम के वक्त पार्कों, सिनेमा घरों और विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर जाकर लोगों ने जमकर ईद का जश्न मनाया. नगर के मेहसौल पूर्वी छोटी ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई, जिसमें कारी अहमद अली ने ईद की नमाज पढ़ाया. इसी तरह मेहसौल आजाद चौक बड़ी ईदगाह में मदरसा रहमानिया मेहसौल के मौलाना हाजी मो अजमत अली ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version