24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन को बढ़ावा देने वाली वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू

सीतामढ़ी जंक्शन को पर्यटन को बढ़ावा देने वाली वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जंक्शन को पर्यटन को बढ़ावा देने वाली वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यहां अत्याधुनिक यात्री सुविधा के साथ पौराणिक कथाओं की झलक दिखाई देगी. रेलवे के द्वारा जारी नक्शा में भी सीतामढ़ी स्टेशन परिसर स्थित जगत जननी माता जानकी प्राकट्य स्थली चिह्न की झांकी को छोड़कर स्टेशन के सभी भवनों को पुनर्विकास करने की योजना है. जहां प्राकट्य स्थली चिह्न स्थली को विकसित कर ग्रीन एरिया बनाया जाएगा. नक्शा में विकसित कर ग्रीन पार्क बनाने की योजना है. साथ ही स्टेशन की पुर्नविकास ऐसे की जा रही है कि प्लेटफार्म से जगत जननी माता जानकी प्राकट्य स्थली दिखाई दे. जिससे स्टेशन पर आने वाले बाहरी भी समझ जाएं कि यहां माता का जन्म स्थली है. इसके लिए नक्शा में स्टेशन परिसर स्थित माता के प्राकट्य स्थली की झांकी को मेन फोकस कर स्टेशन परिसर का विस्तार करने की योजना बनायी गयी है.

— रेलवे के रिकार्ड में भी हिंदु पौराणिक कथा का इतिहास

अधिकारी ने बताया कि रेलवे के रेकर्ड में भी सीतामढ़ी का हिंदु पौराणिक कथा का इतिहास उपलब्ध है. जिसका संबध त्रेता युग से है. जहां दरभंगा से 42 मील दूर दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड का निर्माण आजादी से पूर्व 1890 में हुआ था. उस समय तिरहुत रेलवे का अंग था. जो कि वर्तमान समय में दरभंगा, मुजफ्फरपुर, रक्सौल से जुड़ा महत्वपूर्ण स्टेशन है. इसका हिंदु पौराणिक कथाओं में एक पवित्र स्थान के रुप में वर्णन है. जिसका इतिहास त्रेता युग तक जाता है.

–500 वर्ष जंगल में तब्दील थी भूमि

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 500 वर्ष पूर्व उक्त भूमि जंगल में तब्दील हो गया था. जब बीरबल दास नाम का एक हिंदु तपस्वी को दैवीय प्रेरणा से उस स्थान का पता चला जहां माता सीता का जन्म हुआ था. इसके बाद अयोध्या से आकर जंगल साफ करवाया. इसके राजा जनक के द्वारा स्थापित मूर्तियां मिली तो उन्होंने वहां मंदिर बनवाया. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सीतामढ़ी स्टेशन के तहत सीतामढ़ी स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा.

–208 मीटर लंबा एवं 16 मीटर चौड़ा बनेगा रेलवे स्टेशन

जारी नक्शा में 208 मीटर लंबा एवं 16 मीटर चौड़ा सीतामढ़ी विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है. इसके लिए रेल मंत्रालय राशि निर्गत करने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है.

–एयरपोर्ट जैसी सुविधा का तीन महल का बनेगा मॉडल स्टेशन

जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसी सुविधा का तीन महल का मॉडल रेलवे स्टेशन बनेगा. इसमें यात्री से लेकर कर्मियों तक के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ भवन का निर्माण किया जाएगा. यात्री सुविधा के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए एक्सलेटर, वातानुकुलिक यात्री निवास, यात्रियों को हर दी जाने वाली सुविधाओं से स्टेशन को लैश किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें