अंतिम चरण में पहुंची मतगणना की प्रशासनिक तैयारी, आयोग ने नामित किया दो काउंटिंग ऑब्जर्वर

कड़ी सुरक्षा व शांति व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:16 PM

डुमरा. सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना मंगलवार यानि 4 जून को जिला मुख्यालय से सटे गोसाइपुर स्थित सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में होगा. कड़ी सुरक्षा व शांति व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. जगह-जगह बैरिकेडिंग का व्यवस्था किया जा रहा है. वहीं परिसर को साफ-सफाई, आवश्यक उपकरण व पेयजल समेत अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित विभाग के स्तर से तैयारी किया जा रहा है. बताया गया कि मतगणना के लिए काउंटिंग आब्जर्वर के रूप में भारत निर्वाचन अधिकारी ने दो अधिकारियों को नामित किया है. साथ ही उनका संपर्क नंबर जारी किया गया है. जिन दो अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में नामित किया गया है. उनमें प्रेक्षक अमन वीर सिंह बैंस (मोबाइल नंबर 9407891777 एवं 9031026641) है. जबकि दूसरे काउंटिंग ऑब्जर्बर के भी राजकुमार (मोबाइल नंबर 8838921632 एवं 9031026644) है. बताया गया कि इस लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 56.21 फीसदी मतदान हुआ है. इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 47 हजार 996 है, जिसके विरुद्ध 10 लाख 94 हजार 885 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 10 लाख 27 हजार 976 पुरुष मतदाताओं में 5 लाख 18 हजार 826 तो 9 लाख 19 हजार 945 महिला मतदाताओं में 5 लाख 76 हजार 54 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं अन्य कोटि में 75 मतदाताओं के विरुद्ध महज 5 मतदाताओं ने ही वोट दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version