श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी पूरी, आज निशान शोभायात्रा

नगर के कोट बाजार महावीर स्थान स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव 2024 की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 8:10 PM

सीतामढ़ी. नगर के कोट बाजार महावीर स्थान स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव 2024 की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पहले दिन सोमवार की सुबह 7.00 बजे से नगर में विशाल निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. गाजे-बाजे के साथ निशान शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकलेगी. श्री हनुमान ध्वज के साथ सैकड़ों हनुमान भक्त महिला, पुरुष, युवक व बच्चे इसमें शामिल रहेंगे. निशान शोभायात्रा पूरे नगर का परिभ्रमण कर मंदिर पहुंचेगी, जहां श्री हनुमान जी को निशान समर्पित किया जायेगा. साथ ही उक्त दिन श्री हनुमान जी का दरबार 24 घंटे दर्शनार्थ खुला रहेगा. अगले दिन मंगलवार को प्रात: 9.00 बजे श्री हनुमान जी की महाआरती होगी. इसके पश्चात प्रात: 9.30 बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा. मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित तेजपाल शर्मा ने हनुमान भक्त श्रद्धालुओं से इस पूजन में तन-मन व धन से भाग लेने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version