सीतामढ़ी. सर्व मंगला समिति, पुनौराधाम व्दारा संचालित पुंडरीक ऋषि आश्रम क्षेत्र के पुंडकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्री महावीर हनुमान जी मूर्ति का तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर परिसर में रविवार की देर शाम संपन्न आयोजन समिति की बैठक के बाद मंदिर के पीठाधीश्वर सह आयोजन समिति के अध्यक्ष स्वामी उमेशानंद जी ने इसकी जानकारी दी. बताया कि करपात्री अग्निहोत्री स्वामी चिदात्मन देव जी सिमरिया धाम के संरक्षण में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सारे अनुष्ठान आचार्य वैदिक पंडित साकेत मिश्र के सहयोगी वैदिक पंडित अवधेश कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में पूर्ण करायेंगे. आचार्य श्री मिश्र मुख्य यजमान संदीप कुमार साह तथा सह यजमान डा उमेश कुमार (बेगूसराय) सभी अनुष्ठान संपन्न करायेंगे. पहले दिन 10 जुलाई बुधवार को जल यात्रा, पंचांग पूजन के बाद श्री हनुमान जी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाधिवास होगा. दूसरे दिन 11 जुलाई गुरुवार को अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास और सैय्याधिवास वैदिक रीति से पूर्ण किये जायेंगे. वहीं, तीसरे दिन 12 जुलाई शुक्रवार को प्रातः दस से 12.00 के बीच श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा व महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. स्वामी उमेशानंद जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष गुड्डु हाथी, सचिव संतोष सिंह (निवर्तमान सरपंच), कोषाध्यक्ष धीरज सिंह, सह कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंह, संयोजक संजय सिंह, भंडार प्रभारी गोविंद सिंह, पूजा प्रभारी गिरीश सिंह, हरिओम सिंह, मनोज सिंह, श्रवण कुमार, संजय कापड, सुशील सिंह, सुधीर सिंह, भोला सहनी तथा मंगल पूर्वे समेत कई धर्मानुरागी व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है