भदियन में 15 को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी हुई तेज

प्रखंड क्षेत्र के भदियन गांव में 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:29 PM

नानपुर. प्रखंड क्षेत्र के भदियन गांव में 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है. इस कड़ी में बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, बिजली विभाग, जीविका समूह, राजस्व विभाग, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य विभाग की आर से स्टॉल लगा कर पंचायत के लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया गया. शिविर में मौजूद एसडीओ व बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य जांच कराया. स्थानीय रामप्रसाद प्रसाद ने एसडीओ से दो माह पूर्व बिजली बिल जमा करने के बावजूद फिर से 90 हजार का बिल विभाग द्वारा भेज दिए जाने की शिकायत की. एसडीओ ने विभागीय कर्मी को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. जीवीका दीदी व आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत में बने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई केंद्र का एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी ने निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ आबिद हुसैन, मुखिया राजेश कुमार, सरपंच वीरेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राकेश दास, पीएचसी प्रभारी डॉ एके चौधरी, शिवराम प्रसाद, सीडीपीओ रंभा कुमारी, एलएस, जेई संतोष कुमार गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version