7092 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 3400 ने भरा बॉन्ड
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र में मतदान में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु चिन्हित कर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायत के लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.
पुपरी. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र में मतदान में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु चिन्हित कर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायत के लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी के कोर्ट में पेशकार विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पंचायत के अब तक 7092 लोगों पर निरोधात्मक करवाई की जा चुकी है. जिसमें 3400 लोगों के द्वारा बॉन्ड भरा जा चुका है. पुपरी थाना क्षेत्र के 1006, सुरसंड थाना क्षेत्र के 890, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के 1237, चौरौत थाना क्षेत्र के 572, बोखड़ा थाना क्षेत्र के 749, नानपुर थाना क्षेत्र के 2006, भिट्ठा ओपी 632 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई कर नोटिस भेजा जा चुका है. जिस आलोक में पुपरी थाना क्षेत्र के 652, सुरसंड थाना क्षेत्र के 660, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के 587, चोरौत थाना क्षेत्र के 279, बोखड़ा थाना क्षेत्र के 250, नानपुर थाना क्षेत्र के 483 व भिट्ठा थाना द्वारा 489 लोगों द्वारा बॉन्ड भरा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है