लोकसभा चुनाव को लेकर 518 पर हुई निरोधात्मक कार्रवाई
25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के नप सहित सभी आठ पंचायतों के सभी गांवों में धारा 107 व 116 के तहत 518 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.
बैरगनिया. 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के नप सहित सभी आठ पंचायतों के सभी गांवों में धारा 107 व 116 के तहत 518 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने की है. बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र में मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था स्थापित करने को लेकर सभी 44 शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों में से 21 शस्त्रों का सत्यापन कर लिया गया है, जबकि 23 शस्त्रों को किसी अन्य कारणों से स्थानीय थाना में जमा कराया गया है. इसी प्रकार थाना क्षेत्र में बांड डाउन की संख्या 18 है. सीसीएफ-तीन के तहत 18 तथा सीसीएफ- 12 के तहत चार लोगों पर कार्रवाई की गयी है. धारा 110 के तहत 21 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा स्थानीय थाना में बेतामिला वारंट 23, स्थाई वारंटों की संख्या-21 है तथा लंंबित वारंटों की संख्या दो है. स्थानीय थाना क्षेत्र में कमजोर वर्गों के लोगों के इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. बीडीओ डॉ अभय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी 83 वाहन मालिकों को वारंट तामिल करते हुए चुनाव कार्य संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है