बेलसंड में पुजारी की हत्या कर राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां चुरायी

पुजारी की हत्या कर गर्भगृह से भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:58 PM

बेलसंड (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर(मठ) में शुक्रवार की रात अपराधियों ने पुजारी की हत्या कर गर्भगृह से भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां चोरी कर ली. शनिवार की सुबह मंदिर में पुजारी का खून से लथपथ शव व गर्भगृह का सिंहासन खाली रहने से ग्रामीण सन्न रह गये. जंगल में आग की तरह यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार व थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. मृत पुजारी सुगंध झा, पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना अंतर्गत भंडार गांव के रहनेवाले थे. वे पिछले कई वर्षों से आजीविका को लेकर मंदिर में पुजारी का काम करते थे. मंदिर के महंत बृजकिशोर दास ने पुलिस को बताया कि चोरी गयी प्रत्येक मूर्तियों का वजन लगभग 15 किलोग्राम(कुल 60 किलोग्राम) है. पुजारी के पेट व पीठ पर चाकू का गहरा निशान पाया गया है. पंचनामा तैयार करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. मालूम हो कि मंदिर गांव से अलग सरेह के पास अवस्थित है. मंदिर का अपना आठ बीघा जमीन है. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने पुजारी की हत्या को अंजाम दिया है. मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी गयी मूर्तियों को बरामद कर लिया जायेगा. सुराग तलाशने को श्वान दस्ता व एफएसएल टीम से मदद हत्यारों व चोरों का सुराग तलाशने को लेकर पुलिस टीम ने सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के श्वान दस्ता के साथ विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) की टीम ने जांच की. हालांकि पुलिस को अबतक कोई ठोस सुराग हासिल नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version