गबन के आरोप में उमावि परसौनी के प्रधानाध्यापक निलंबित

गबन आरोप में नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ सुनील कुमार गौड़ ने प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी के प्रधानाध्यापक सुनील ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:29 PM

बैरगनिया. गबन आरोप में नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ सुनील कुमार गौड़ ने प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी के प्रधानाध्यापक सुनील ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बताया गया कि शिक्षक ठाकुर पर कुछ माह पूर्व ग्रामीणों द्वारा प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों से विद्यालय प्रबंधन की अनदेखी व लाखों रुपए गबन करने समेत कई आरोप लगाए गए थे. आरोपों की सत्यता की जांच के बाद बीडीओ द्वारा कार्रवाई की गई है. विगत दो अगस्त को स्थलीय जांच में आरोप को सत्य पाए जाने के बाद आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था, पर उनके द्वारा उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. बीडीओ ने बताया कि आखिरकार 10 सितंबर 2024 को प्रखंड नियोजन इकाई बैरगनिया की बैठक में आरोपों के जांच की समीक्षा एवं प्रस्ताव संख्या 02 के अनुरूप लिए गए निर्णय के आलोक में बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2012 की कंडिका 15 की उप कंडिका 06 में किए गए प्रावधान के तहत उन्हें निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीआरसी, बैरगनिया निर्धारित की गई है. इस दौरान इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. वहीं, शिक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि वे निर्दोष हैं. उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्हें पदाधिकारियों की जांच पर पूरा भरोसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version