सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा से कैदी फरार
सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड से गुरुवार की सुबह शौच करने गये एक कैदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया.
सीतामढ़ी. सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड से गुरुवार की सुबह शौच करने गये एक कैदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. कैदी छेदी मंडल, मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरौखर गांव निवासी जीतन मंडल का पुत्र है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बताया कि कैदी शौच के बहाने वार्ड से बाहर निकला और मौका मिलते ही फरार हो गया. मालूम हो कि चार दिन पुपरी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. प्रेम-प्रसंग में उक्त कैदी ने ब्लेड से खुद की गर्दन व बांह काट ली. पुलिस ने उसे पीएचसी, डुमरा में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल ले जाया गया. इस घटना के पूर्व भी युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. मंडल कारा में तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है