Loading election data...

श्री श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर निकली निशान शोभा यात्रा

नगर के खेमका कॉलोनी में स्थित श्री श्याम मंदिर में एकादशी के अहले सुबह बाबा का अलौकिक श्रृंगार एवं मंगला आरती हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:27 PM

… करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है

— भक्तों ने श्री श्याम बाबा के चरणों में समर्पित किये गये 210 रजत निशान

सीतामढ़ी. श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में दो दिवसीय श्री श्याम प्रभु के जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. नगर के खेमका कॉलोनी में स्थित श्री श्याम मंदिर में एकादशी के अहले सुबह बाबा का अलौकिक श्रृंगार एवं मंगला आरती हुई. उससे पूर्व श्री श्याम बाबा का सैंकड़ो फूल-मालाओं से श्रृंगार किया गया और मंदिर परिसर को रंगीन बल्बों व बैलून से सजाया गया. महाआरती में शामिल होकर काफी संख्या में भक्तों ने सपरिवार, बंधु-बांधवों सहित सुख, शांति, समृद्धि के बाबा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. उसके बाद मुख्य आकर्षण श्री श्याम बाबा की रजत निशान शोभा यात्रा निकली. निशान यात्रा की शुरुआत के पहले यजमान विक्रम बुबना ने सपत्नीक निशान की पुरे विधि विधान से पूजा आरती की. भक्ति से ओत-प्रोत इस निशान शोभा यात्रा में सैंकड़ो की संख्या में स्त्री, पुरुष व बच्चे रंग बिरंगे लाल-पीले पोशाक में निशान उठाकर ””””””””मेरा श्याम की कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है””””””””, ””””””””हारे का सहारा, श्याम बाबा हमारा””””””””, ””””””””एक-दो-तीन-चार श्याम बाबा की जय जयकार””””””””, ””””””””जय श्री श्याम””””””””, ””””””””श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है, तू ही मेरे नाव का मांझी तू ही पतवार है”””””””” के साथ झूमते हुए चल रहे थे. श्री श्याम मंदिर के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुन्दरका ने कहा कि निशान यात्रा की शुरुआत रघुलीला रिसोर्ट, बसुश्री चौक से हुई और कोट बाजार, श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, श्री जानकी मंदिर, सोनापट्टी, मेन रोड, विजय शंकर चौक, महंथ साह चौक, सिनेमा रोड होते हुए भक्तों ने श्री श्याम बाबा के चरणों में 210 रजत निशान अर्पित किए गए. रास्ते मे कई जगहों पर शहर वासियों ने फूलों की वर्षा से निशान यात्रियों का स्वागत किया. निशान यात्रा के पूरे होने के बाद 51 महिलाओं द्वारा अखंड पाठ किया गया. अखंड पाठ का वाचन प्रसिद्ध भजन गायिका रेखा मोहिनी बंसल एवं आस्था बंसल ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version