आज है विश्व योग दिवस, नगर उद्यान समेत जगह-जगह कार्यक्रम

आज विश्व योग दिवस है. इस अवसर पर नगर स्थित सीता कुंज नगर उद्यान, एसआरके गोयनका कॉलेज मैदान व जिला मुख्यालय स्थित डुमरा हवाई अड्डा

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:13 PM

सीतामढ़ी. आज विश्व योग दिवस है. इस अवसर पर नगर स्थित सीता कुंज नगर उद्यान, एसआरके गोयनका कॉलेज मैदान व जिला मुख्यालय स्थित डुमरा हवाई अड्डा मैदान समेत जिले भर के विभिन्न स्थानों पर योग शिविर लगाया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि से लेकर राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता, अधिकारी गण व आम लोग शामिल होकर योगाभ्यास करेंगे. इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर समेत विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. — योग से ही पूरा हो सकता है स्वस्थ भारत का सपना पतंजलि योग समिति का सीतामढ़ी में नींव डालने वाले भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दवा समाधान नहीं है. दर्द, नींद, गैस, बुखार इत्यादि की दवा खा-खाकर लोग अपना किडनी खराब कर रहे हैं. सभी को योग अपनाना चाहिए, तभी स्वस्थ भारत का सपना पूरा हो सकता है. बताया कि योग से तन के साथ-साथ मन भी पवित्र हो जाता है. योग करने से व्यक्ति का विचार, संस्कार, आहार-व्यवहार सबकुछ में बदलाव आता है. यदि बुजुर्ग योग करें, तो दूसरों के सहारे की जरूरत कम पड़ेगी. योगाभ्यास से नशा से मुक्ति मिलती है. योग से काम, क्रोध, लोभ, मोह व द्वेष से छुटकारा मिलती है. योग ही सभी मजहब और संप्रदाय को जोड़कर देश को विकास के मार्ग पर अग्रसर कर सकता है. — बीमारियों से छुटकारा के लिए योग को अपनायें योग गुरु राजू कुमार ने बताया कि योग का सामान्य अर्थ मन पर नियंत्रण प्राप्त करना है. योग से ही अपनी चेतना में निहित शक्तियों को विकसित कर परम चैतन्य आत्मा का साक्षात्कार एवं पूर्ण आनंद की प्राप्ति संभव है. कैंसर, हृदय रोग, कब्ज व एड्स जैसी बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version