22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजपट्टी में शिक्षिका के घर से पांच लाख की संपत्ति लूटी

सशस्त्र नकाबपोश डकैतों ने शिक्षिका के घर से एक लाख नगदी समेत करीब पांच लाख की संपत्ति लूट ली.

बाजपट्टी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के वार्ड नंबर आठ में सोमवार रात 2.00 बजे सशस्त्र नकाबपोश डकैतों ने शिक्षिका के घर से एक लाख नगदी समेत करीब पांच लाख की संपत्ति लूट ली. बताया गया है कि नकाबपोश डकैतों ने सरकारी विद्यालय में शिक्षिका मनीषा कुमारी के पति चंदन चौधरी उर्फ बमबम, ससुर शंभूनाथ चौधरी तथा सास मिथिलेश देवी को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट शुरू किया. गृहस्वामी से गोदरेज व ट्रंक की चाबी लेकर घर की आलमीरा, पेटी, ट्रंक के साथ-साथ अनाज रखने वाली कोठी भी खंगाला. एक लाख रुपये के अलावा करीब आठ भर सोने के जेवरात समेत अन्य सामान लूट लिया. घर के पिछले दरवाजे के कुंडी को तोड़कर डकैत घर में घुसे थे. घर के अंदर चार डकैतों ने प्रवेश किया, जबकि घर के बाहर भी कुछ डकैत मौजूद थे. सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने थानाध्यक्ष सरोज कुमार, सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, डीआइयू टीम के साथ पहुंचकर छानबीन की. एसडीपीओ ने बताया कि एक लाख रुपये व आठ भर सोने के जेवरात की लूट हुई है. गृहस्वामी चंदन चौधरी अपना निजी कारोबार करते हैं. पत्नी मनीषा कुमारी सरकारी शिक्षिका हैं. पिता एवं मां वृद्ध हैं, जो घर में ही रहते हैं. डकैती के समय शिक्षिका घर पर नहीं थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें