पांच घरों में आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख
प्रखंड क्षेत्र की हरदिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 रामपुर गांव में शनिवार की दोपहर आग लगने से पांच लोगों के घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
पुपरी. प्रखंड क्षेत्र की हरदिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 रामपुर गांव में शनिवार की दोपहर आग लगने से पांच लोगों के घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस घटना में तीन मवेशी भी झुलस गया. ग्रामीण व अग्निशामक वाहन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक, करीब 11 बजे ग्रामीण चंदेश्वर यादव के घर में अचानक आग लग गयी. हल्ला होने पर लोग आग बुझाने लगे. इस दौरान सूचना पाकर अग्निशामक वाहन पहुंचकर आग बुझाने में सफल हुए. इस अगलगी की घटना में ग्रामीण मुकेश कुमार यादव, सुधीर यादव, रामचंद्र यादव और भोगेंद्र यादव का घर, अनाज, कपड़ा, फर्नीचर समेत लाखों की संपति जलकर राख हो गयी. भोगेंद्र यादव का तीन भैस झुलस गयी. एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी ने इंडियन रेडक्रॉस उपजिला शाखा के सदस्य मो शाकिर हुसैन के साथ घटनास्थल पर पहुंच रेडक्रॉस उपजिला शाखा की ओर से उपलब्ध कंबल, तिरपाल व किचेन सेट का वितरण सभी पांच पीड़ित परिवार के बीच किया गया . इसके अलावा घटना की सूचना पर सीओ रामकुमार पासवान, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार भी पीड़ित परिवार से मिलकर राहत वितरण का आश्वासन दिया गया. पंचायत के मुखिया राजन कुमार ने पीड़ितों को अनाज देने की बात कही. मौके पर प्रमुख मनोज कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, हैप्पी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.