गैस सिलेंडर से आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख
थाना क्षेत्र के परसंडी गांव में मंगलवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से मुसमात सईदा खातून के घर में आग लग गयी
परिहार. थाना क्षेत्र के परसंडी गांव में मंगलवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से मुसमात सईदा खातून के घर में आग लग गयी. इस दौरान सईदा बाल बाल बच गयी. घटना में कपड़ा, फर्नीचर, जेवर व बर्तन समेत करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. जिससे आसपास के अन्य घरों को नुकसान पहुंचाने से बच गया. मामले को लेकर सईदा ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात सईदा अपने घर में गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी. इसी दौरान सईदा के दुपट्टे में आग लग गयी. जान बचाने के लिए वह दुपट्टा घर में फेंक कर बाहर की तरफ भागी. बाहर आकर उसने शोर मचाना शुरू किया. इस बीच दुपट्टे की आग पूरे घर में फैल गयी. शोर सुनकर ग्रामीण जुटे और आग को बुझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है