बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर नकदी, सोने व चांदी के जेवरात समेत करीब 10 लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी कर ली. गुरुवार की देर शाम जब गृहस्वामी हरिशंकर सिंह वापस घर लौटे तो कमरे का दरवाजा टूटा पाया. साथ ही कमरों में यत्र-तत्र सामान बिखरा पड़ा था. आलमीरा व बक्से से सोने व चांदी के कीमती जेवरात व नगद रुपये गायब थे. उन्होंने स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर थाना से पुअनि प्रमोद प्रसाद दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. इस संबंध में गृहस्वामी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी हरिशंकर सिंह बुधवार को घर लॉक कर जरूरी काम से राजखंड गये थे. वापस लौटने पर चोरी का यह मामला सामने आया. बताया है कि आलमीरा का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, सीकरी, झुमका, कंगन एवं 25 हजार नगद सहित करीब 10 लाख रुपए के ऊपर की चोरी की गयी है. प्राथमिकी में इसका उल्लेख किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है