सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के भवप्रसाद गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने किसान के घर से 10 लाख रुपये समेत करीब 17 लाख की चोरी कर ली. चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है. ताया जाता है कि पीड़ित अपनी बेटी की शादी के लिए गहना व रुपये जमा कर घर रखे थे, इसपर चोरों ने हाथ फेर दिया. घटना की सूचना पर देर रात डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. मिली जानकारी के अनुसार, किसान रविरंजन कुमार परिवार सहित देर रात खाना खाकर सो गए थे. इसी दौरान आधी रात को उनकी पत्नी की नींद खुली तो घर का दरवाजा बंद पाया. इसके बाद उसने शोर मचाया तो घर के अन्य लोग जगे और उनके कमरे का भी दरवाजा बाहर से बंद था. फिर किसी तरह से दरवाजा खोलकर बाहर आए तो देखा घर के दो कमरे का ताला टूटा हुआ और उसमें का सारा बिखड़ा पड़ा हुआ था. इसके बाद किसान और उनके परिजनों को घर में चोरी कर लिए जाने का आभास हुआ. गृहस्वामी ने बताया कि वह अपनी बेटी के शादी के लिए रुपये व गहने अभी से ही जमा कर रखा रहा था. दोनों कमरों से चोरों ने बेटी के शादी के लिए रखा नगद 10 लाख रुपये के अलावा करीब सात लाख रुपये के आभूषण और महंगे कपड़े चोरी कर भाग निकले. हालांकि, चोर घर में कैसे प्रवेश किए और किधर से भागे, इसका पता नही चल सका है. डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित किसान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है