बाजपट्टी में दो घरों 35 लाख की संपत्ति चोरी
जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव वार्ड नंबर पांच में मंगलवार की रात दु:साहसी चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है.
सीतामढ़ी/बाजपट्टी. जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव वार्ड नंबर पांच में मंगलवार की रात दु:साहसी चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. इसमें शिक्षक कौशल कुमार झा पिता स्व नरेश झा एवं पट्टीदार हरिनाथ झा पिता स्व नवल किशोर झा का घर शामिल है. देर रात्रि में जब गृहस्वामी व परिजन गहरे नींद में थे, तभी छत के सहारे आंगन में प्रवेश कर दोनों के घर के विभिन्न कमरों से चोरों ने नगदी, सोने व चांदी के जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित हरिनाथ झा के आवेदन पर बुधवार को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कुल 35 लाख के संपत्ति के चोरी जाने की बात कही गयी है. जिसमें हरिनाथ झा के घर से 50 हजार नगद रुपये, सोने व चांदी के विभिन्न प्रकार के कई जेवरात सहित कुल 15 लाख की संपत्ति चोरी जाने की बात कही है. बताया है कि चोरी गयी जेवरात पत्नी, पुत्री व पतोहू की थी. वहीं, शिक्षक कौशल कुमार झा के घर से 40 हजार रुपये नकद तथा सोने व चांदी के विभिन्न प्रकार के कई जेवरात, गणेश जी की मूर्ति सहित कुल 20 लाख की संपत्ति चोरी होने की बात कही है. सुबह कमरे में इधर-उधर सामान बिखरा होने के बाद अफरातफरी मच गयी. चोरी की खबर पर पास-पड़ोस के कई लोग जुट गये. सूचना मिलने पर थाने से पुअनि पंकज कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. हालांकि चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि चोरी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. शीघ्र ही इसका खुलासा कर संलिप्त बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा.