रीगा. थाना क्षेत्र की सिरौली पंचायत अंतर्गत रामनगरा गांव के वार्ड नंबर चार में बीती रात अज्ञात चोरों ने किसान हरिश्चंद्र सिंह पिता स्व नथुनी सिंह के घर से नकदी, सोने व चांदी के जेवरात सहित कुल पांच लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अज्ञात चोरों को आरोपित किया है. बताया है कि घर के पीछे से चोरों ने सीढ़ी लगाकर अंदर प्रवेश किया. घर में घुसने के बाद गोदरेज तोड़कर उसमें रखा सोने का अंगूठी, टिका, नथिया, मंगलसूत्र, ढोलना, चांदी का जेवर सहित कुल साढ़े तीन लाख मूल्य का सामान, नकद 50 हजार रुपए एवं कीमती मोबाइल सहित कुल पांच लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली है. आवेदन में लिखा है कि सीसीटीवी कैमरा की जांच से चोरों का पता लगाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है