सुरसंड. थाना क्षेत्र की कुम्मा पंचायत अंतर्गत बखरी गांव में बुधवार की शाम अचानक आग लगने से पांच लोगों का घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना वार्ड संख्या 11 निवासी हरिश्चंद्र राम के दोनों पुत्र संतोष राम व रंजीत राम, राकेश राम की पत्नी मंजू देवी, शंभु राम की पत्नी गनीता देवी व स्व हरिनारायण राम के पुत्र अरुण राम के घर में हुई. जिसमें प्रत्येक गृहस्वामी के घर में रखा अनाज, वस्त्र व फर्नीचर समेत करीब एक-एक लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया. वहीं, दो बकरियां झुलसकर मर गयी. जबकि दो बकरियां गंभीर रूप से झुलस गयी. संतोष राम के घर में रखा 10 हजार नकद भी आग की भेंट चढ़ गया. मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ता की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

