बथनाहा में किसान के घर से 9.50 लाख की संपत्ति लूटी
जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में शनिवार की रात्रि हथियारबंद डकैतों ने किसान भगवान लाल गुप्ता के घर धावा बोला.
सीतामढ़ी/बथनाहा. जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में शनिवार की रात्रि हथियारबंद डकैतों ने किसान भगवान लाल गुप्ता के घर धावा बोला. इस दौरान गृहस्वामी व परिवार के अन्य सदस्यों को कमरे में बंधक बनाकर करीब 9.50 लाख से ऊपर की संपत्ति लूट ली. वहीं, विरोध करने पर गृहस्वामी के पुत्र सुधीर कुमार को टेंगारी से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. लगभग एक घंटे तक लूटपाट करने के बाद दर्जन भर की संख्या में आये डकैत पगडंडी का सहारा लेकर भाग निकले. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद व थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. जिस पगडंडी के रास्ते डकैत भागे थे, उस पगडंडी से पुलिस ने भागने के दौरान डकैतों के गिरे चाकू, टार्च व मास्क बरामद किया है. साक्ष्य के तौर पर पुलिस ने उक्त सामान जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी परिवार समेत कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान रात्रि करीब 12.15 बजे डकैतों का गिरोह धावा बोल दिया. नये बांस की सीढ़ी बनाकर सीढ़ी के सहारे छत के रास्ते से मकान के अंदर दाखिल हो गया. इसके बाद कमरों में सो रहे परिजन को मारपीट कर बंधक बना लिया. गृहस्वामी के पुत्र व बिजली विभाग के कर्मी सुधीर कुमार ने जब विरोध जताया तो उसके ऊपर टेंगारी चला दिया. सुधीर के सिर से खून का रिसाव होता देख एक डकैत ने ही उसके सिर पर कपड़ा बांध दिया. इसके बाद चाकू, देसी कट्टा व अन्य धारदार हथियार से लैस सभी डकैत अलग-अलग चार कमरों में करीब एक घंटे तक जमकर लूटपाट किया. बताया गया कि डकैत 12.55 बजे निकल गये. इस दौरान मकान के नीचे के तीन और ऊपर के एक कमरे के तमाम आलमीरा व पेटी-बक्सों को तोड़कर करीब दो लाख नगद समेत सोने व चांदी के आभूषण लूट लिये. डाका डालने के बाद सभी डकैत घर के पीछे खेतों में बने पगडंडियों के रास्ते से पैदल ही मझौलिया गांव की ओर फरार हो गये.
— मैथिली भाषा में बातचीत कर रहे थे सभी डकैत
गृहस्वामी ने बताया कि सभी डकैत आपस में नेपाल बॉर्डर इलाके के टोन में मैथिली भाषा बात कर रहे थे. बताया गया कि कमलदह गांव में पहली बार डकैती की घटना घटी है. इससे पहले गांव में कभी डकैती नहीं हुई थी. बता दे कि बीते दो महीने में बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के दोनों थाना क्षेत्र में डकैती की यह तीसरी-चौथी घटना है. इससे पूर्व सिंगरहिया गांव में कुछ दिनों के अंतराल पर ही डकैती की दो घटना घटी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि डकैती का सुराग ढूंढा जा रहा है. जल्द ही घटना में शामिल डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है