अगलगी में छह लाख की संपत्ति जलकर राख
नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत सिंदुरेघारी गांव निवासी ध्रुव बहादुर सापकोटा के घर में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग छह
बैरगनिया. नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत सिंदुरेघारी गांव निवासी ध्रुव बहादुर सापकोटा के घर में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग छह लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के एसपी विक्रम हुमागाई ने बुधवार को बताया कि चंद्रपुर नगरपालिका के सिंदुरेघारी निवासी सापकोटा के घर मे हुई अगलगी की घटना पर सशस्त्र पुलिस, पुलिस बल के साथ चंद्रपुर नपा के दमकल की मदद से करीब 50 मिनट के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच घर में रखे अनाज, कपड़ा, सिलाई मशीन, नगद रुपया सहित अन्य संपत्ति जलकर खाक हो गयी. दुकान में चोरी करते चार युवक रंगे हाथ गिरफ्तार बैरगनिया. मंगलवार की रात नगर के पटेल चौक पर दुकान का ताला तोड़कर चोरी करते चार युवकों को दुकानदार ने स्थानीय लोगों की मदद से रंगे हाथ दबोच लिया. पकड़े गये युवकों की पहचान नप क्षेत्र के चमरटोली निवासी गणेश कुमार, सोनू कुमार, करन कुमार एवं सूरज कुमार के रुप में की गयी है. इस संबंध में दुकानदार नगर के वार्ड नंबर-20 डूमरवाना निवासी मनोज पासवान के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है