बिजली की आंख मिचौली को ले किया विरोध-प्रदर्शन

विगत दो सप्ताह से बिजली की आंख मिचौली से परेशान स्थानीय लोगों ने गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:36 PM

रीगा. विगत दो सप्ताह से बिजली की आंख मिचौली से परेशान स्थानीय लोगों ने गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय उपभोक्ता पारसनाथ सिंह, शैलेंद्र ठाकुर, धर्मप्रकाश प्रसाद, नरेश झा, रामाशंकर राय, कौशल किशोर सिंह, रामप्रवेश साह व लाल बाबू गुप्ता समेत अन्य ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ती जा रहा है, वैसे- वैसे बिजली विभाग की लापरवाही स्पष्ट हो रही है. उपभोक्ताओं की परेशानी सीमा पार कर गई है. बगही पावर सब स्टेशन से संचालित मिल बाजार, इमली बाजार एवं कुसमारी फीडर की हालात इन दिनों बेहद चिंता जनक बनी हुई है. 24 घंटे के बदले मुश्किल से 5 या 6 घंटा बिजली मिल रही है. दिन भर तो किसी प्रकार काम चल जाता है, पर रात होते ही परेशानी बढ़ जाती है. केरोसिन के अभाव में लोग लालटेन रखना भी बंद कर दिया है. मोबाइल चार्ज से लेकर बच्चों की पढ़ाई व महिलाओं को भोजन बनाने समेत अन्य कार्य में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बाबत सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि तेज हवा के करण दिन में सभी फीडर को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ता है. रात्रि में कभी कभी तकनीकी खराबी के कारण बिजली सेवा बाधित हो जाती है. सुधार कार्य जारी है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version